Breaking News

पंचायत स्तरीय गेहूं फसल कटनी प्रयोग का अपर समाहर्ता ने किया निरीक्षण



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी अंचल अंतर्गत खुंटिया पंचायत के खुंटिया राजस्व ग्राम (थाना संख्या 276) में शुक्रवार को अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा के द्वारा कृषि वर्ष 2020-21 के रबी मौसम के पंचायतस्तरीय गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया. प्रयोग किसान सलाहकार जयप्रकाश साह द्वारा पारस कुमार के खेत में संपादित किया गया.

जिला सांख्यिकी कार्यालय के द्वारा प्रदत आयोजन सूची एवं रैंडम नंबर के आधार पर राजस्व कर्मचारी एवं अमीन के द्वारा खुंटिया पंचायत के खुंटिया ग्राम के खेसरा संख्या 9  का स्थल निर्धारण नक्शे की सहायता से प्रयोग संपादन हेतु किया गया. इस दौरान खेसरा संख्या 9 के रैयत किसान पारस कुमार भी उपस्थित रहे.

रैंडम तालिका स्तंभ के आधार पर खेत में 10 मीटर लंबाई एवं 5 मीटर चौड़ाई के आयताकार प्रयोगात्मक खंड का निर्धारण किया गया एवं इस खंड में लगे गेहूं के फसल की कटाई की गई. कटाई के पश्चात गेहूं के हरे दाने का वजन 12 किलो 100 ग्राम मापा गया. इस आधार पर प्रति हेक्टेयर गेहूं की उत्पादकता 24 क्विंटल 20 किलोग्राम आंकी गई. 


विदित हो कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत बीमित फसलों के क्षतिपूर्ति के निर्धारण एवं उत्पादकता दर को ज्ञात करने के लिए अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार के द्वारा खरीफ और रबी मौसम में बीमित फसल भदई मकई, अगहनी धान, रबी गेहूं एवं रबी मकई का पंचायतस्तरीय फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया जाता है. जिसके अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में 5-5 प्रयोग संपादित कर इसका डाटा ऐप के माध्यम से भी अपलोड किया जाता है. शेष बीमित फसलों का जिलास्तरीय फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया जाता है.

मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, मानसी के अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी,  अंचल निरीक्षक, उप प्रमुख व स्थानीय वार्ड सदस्य के साथ स्थानीय कई किसान उपस्थित थे. वहीं अपर समाहर्ता ने स्थानीय किसानों की शिकायत पर उनके खेतों में गेहूं फसल पर लगे कीट की भी जांच की एवं इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.

Check Also

शराब के साथ बेटे की गिरफ्तारी को सह न सका पिता, सदमे से हुई मौत

शराब के साथ बेटे की गिरफ्तारी को सह न सका पिता, सदमे से हुई मौत

error: Content is protected !!