लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के कैलाश झा किंकर नगर स्थित केपीभी सभागार में शनिवार को बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद् के द्वारा 45वां फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, मुखिया संघ के जिला सचिव सह कोषाध्यक्ष मक्खन साह, सगासा बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, परिषद् के संस्थापक अरूण वर्मा एवं सुरेश पोद्दार ने संयुक्त रूप से तलवार से फिता काटकर किया. समारोह का संचालन सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरणदेव यादव ने किया.
मौके पर वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन के दौरान कहा कि फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन जिले वासियों को भाईचारा व शांति-सौहार्द बनाये रखने का संदेश देता रहा है. महामूर्ख सम्मेलन जिले की सांस्कृतिक धरोहर है, जहां कलाकारों को सम्मान मिलता रहा है. समारोह में डांस कंपनी के कलाकार, गायक, कवि, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक दल के नेताओं ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को बांधे रखा.
इस क्रम में जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, मुखिया मक्खन साह, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अरूण कुमार वर्मा, किरणदेव यादव, राहुल दीवाना, सुरेश पोद्दार, कवि सुखनन्दन पासवान, उमेश ठाकुर, भोजपुरी गायक व्रजेश बिहारी, भोजपुरी कलाकार तितली भारती, डांस कम्पनी के शिक्षक सुमित कुमार, सपना कुमारी, लूशी कुमारी यादव, शहिदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान संघ के जिला संयोजक आनन्द राज, पूर्व मुखिया गुड्डू ठाकुर, पाण्डव कुमार, अमर कुमार रंजन, अधिवक्ता गौतम कुमार, हरिनन्दन प्रसाद यादव, पंकज गुप्ता, नन्दन यादव, नीरज शर्मा, प्रभू जी, देव जी, राज बब्बर यादव, राजा वर्मा आदि ने प्रस्तुती दी गई.
समारोह में जिले के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को मूर्ख शिरोमणि, लॉकडाउन मूर्ख सम्राट, भूमिगत महामूर्ख, पिरकी फेक मूर्खाधि पंडित, कोरोना महामूर्ख, महामारी मूर्ख, गुणवत्ता महामूर्ख, गधा मूर्ख आदि जैसे अजब-गजब उपाधि से नवाजा गया.