लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है और आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकायों में लड़कियां टॉप कर सफलता का परचम लहराया है.
जिले की मधु भारती आर्ट्स में बिहार टॉपर रही हैं. उन्होंने 463 अंक हासिल किया है. साथ ही सिमुलता आवासीय विद्यालय जमुई के कैलाश कुमार ने भी आर्ट्स संकाय में 463 अंक प्राप्त कर टॉपर रहे हैं. वे मूल रूप से सुपौल के निवासी हैं. साइंस में बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स स्कूल की सोनाली कुमारी एवं कॉमर्स में औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की सुगंधा कुमारी 471-471 अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं.
इंटरमीडिएट के कला संकाय की स्टेट टॉपर रही जिले के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती मूल रूप से मानसी प्रखंड के राजाजान वार्ड नंबर 4 की रहने वाली हैं. उनके पिता विश्वंभर प्रसाद पेशे से शिक्षक है.
बताया जाता है मधु आगे पढाई कर आइएएस बनना चाहती हैं. उल्लेखनीय है कि मधु की बड़ी बहन कृति भारती भी इंटरमीडिएट की वर्ष 2016 की परीक्षा में आर्ट्स संकाय में टॉपर रही थी. बहरहाल इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होते ही मधु के परिवार में खुशियों की लहर दौर गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


