Breaking News

कृषि साख सहयोग समिति की आमसभा में रिक्त पदों पर चुनाव की मिली स्वीकृति



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के बेलदौर प्रखंड के बलैठा पंचायत भवन के प्रांगण में बुधवार को ढाढ़ी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की आमसभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया. वहीं सदस्यों द्वारा विश्वास प्रकट करते हुए पैक्स द्वारा संपादित होने वाले सभी विकासशील कार्यों पर प्रकाश डाला गया.

मौके पर खाद व्यवसाय, धान, गेंहू, मक्का की खरीद, नए सदस्यों की सदस्यता एवं समिति में एक हजार मीट्रिक टन का गोदाम, राइस मिल, कृषि संयंत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला समूह का गठन एवं स्वनियोजन की दिशा में कार्य करने का प्रस्ताव रखा गया. जिसे कार्य रूप देने हेतु सर्वानुमति प्रदान की गई. साथ ही पैक्स के प्रबंध समिति के रिक्त पदों पर चुनाव कराने की स्वीकृति दी गई. 


इस अवसर पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि ढाढ़ी पैक्स के तमाम अभिभावकों ने जो विश्वास एवं भरोसा जताया है, उसपर खड़ा उतरने की कोशिश होगी और सरकार के द्वारा किसानों के हित की योजना एवं सुविधाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा.

मौके पर अभयनाश झा, मुखिया प्रतिनिधि विपिन कुमार, सरपंच चंद्रकिशोर सहनी, अरविन्द कुमार सिंह, रबीन्द्र यादव, फुलेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप नायक, कैलाश प्रसाद सिंह, रविभूषण झा, किशोर  पटेल, बिजेंद्र प्रसाद यादव, नुनूलाल यादव, गजेंद्र हिमांशु, रामबली प्रसाद सिंह, चंद्रदेव सिंह, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र विहारी सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

error: Content is protected !!