Breaking News

जदयू कार्यकर्ताओं ने राममनोहर लोहिया को दी श्रद्धांजलि



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : प्रखर चिंतक व महान समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती पर मंगलवार को जदयू के जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने किया. वहीं जदयू नेता व कार्यकर्ताओं के द्वारा समाजवादी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

इस अवसर पर जदयू नेताओं ने अपने-अपने संबोधन के दौरान बताया कि डॉ लोहिया को गैर-कांग्रेसवाद का शिल्पी कहा जाता है. लोहिया अनेक सिद्धान्तों, कार्यक्रमों व क्रान्तियों के जनक थे और वे अन्यायों के विरुद्ध एक साथ जेहाद बोलने के पक्षपाती थे. उन्होंने एक साथ सप्तक्रांतियों का आह्वान किया था. उस सप्तक्रांति में उन्होंने प्रमुख रूप से नर और नारी की समानता के लिए आवाज़ उठाई और नारी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिला आरक्षण, आर्थिक रूप से महिलाओं को मजबूत बनाने पर बल दिया.

साथ ही जदयू नेताओं के द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन महापुरुषों का अनुसरण कर रहे हैं, उनमें से एक लोहिया भी है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में लोहिया के सपनों को साकार करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामपंचायत व नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी एवं सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिया. जबकि स्वयं सहायता समुहों को जीविका योजना से जोड़ कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया. साथ ही छात्राओं को पोशाक योजना, साईकल योजना व छात्रवृति योजना से जोड़ा गया. 


मौके पर दीपक सिन्हा, अमित कुमार मंटू, अरबिंद मोहन, सुनील कुमार मुखिया, सुनीत कुमार चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सह आलौली के पूर्व प्रत्याशी साधना देवी, लोकसभा प्रभारी नीलम वर्मा, सुमित कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, चंदन कश्यप, अरुण केसरी, देवनारायण मंडल, मनोज कुमार सिंह, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, नूतन सिंह पटेल, सुबोध पटेल, योगेन्द्र सिंह, विनय कुमार पटेल, मुकेश कुमार सिंह, जियाउल हक, उमेश सिंह पटेल, पंकज सिंह, महिला प्रकोष्ठ जिलाधक्ष राका सहाय, पार्वती देवी, अंजू देवी मुखिया, पंकज गुप्ता, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, पंकज कुशवाहा, रामविलास महतो, विवेकानंद निराला, राजीव कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, रवींद्र कुमार सिंह, रंजना देवी, महिला जिला प्रवक्ता निर्मला कुमारी, पार्वती देवी, कंचन कुमारी, सैयद नैसर खान, मंटू चौधरी, मो साहेब उद्दीन, अनिल सिंह, राजेश सिंह, अशोक राय, मनोज कुमार सिंह, नरेश वर्मा, अबरार अहमद, अनुज कुमार शर्मा, सावन कुमार, दीपक कुमार, पंकज चौधरी, अमरदीप कुमार, अशोक कुमार सहनी, वकील सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!