चाइल्ड लाइन टीम की पहल से खोया बच्चा पहुंचा अपने घर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के करना गांव चौक के समीप सोमवार की सुबह एक मूक-बधिर 7 वर्षीय बच्चे को भटकते हुए देखा गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल चाइल्डलाइन केंद्र खगड़िया को इसकी सूचना दिया. वहीं सूचना मिलने पर टीम के सदस्य वरुण कुमार एवं सोनू कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया. जिसके उपरांत काफी खोजबीन के बाद बच्चे के परिजन का पता चला और फिर बच्चे को उनके परिजन को सौंप दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार चाइल्ड टीम के सदस्यों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की और वे बच्चे के परिजनों तक संपर्क साधने में कामयाब रहे. जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीम के सदस्यों ने उक्त मूक बधिर बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया.
चाइल्ड लाइन के सदस्य वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के 08:27 बजे चाइल्ड लाइन 1098 पर एक भटके हुए बच्चे के बारे में सूचना प्राप्त हुआ था. बच्चा अपना नाम और पता कुछ भी नहीं बता पा रहा था. जिसके बाद टीम ने बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर इसकी लिखित सूचना संबंधित थाना को देते हुए CWC खगड़िया को भी बच्चे के बारे में जानकारी दिया गया. इस बीच काफी खोजबीन के बाद बच्चे के परिजन का पता चला. जिसके बाद थाना परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी यादव, थाना के कर्मियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्चे को उसके माता के सुपुर्द कर दिया गया.