Breaking News

स्थापना दिवस पर बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ का अधिवेशन संपन्न



लाइव खगड़िया : पटना के आई.एम.ए.भवन में सोमवार को बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ का 07वां स्थापना दिवस समारोह सह अधिवेशन सगासा बिहार के द्वारा आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन  बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा के द्वारा किया गया. समारोह की अध्यक्षता सगासा व संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ एवं मंच संचालन सगासा बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष व संविदा कर्मी महासंघ के मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी आचार्य राकेश कुमार शास्त्री ने किया. 


वहीं मुख्य अतिथि नीतीश मिश्रा का माला व पाग पहनाकर तथा बूके व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सार्थक प्रयास से ग्रामीण आवास सहायक, लेखापाल एवं ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक पद का सृजन किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि आवास कर्मियों के मेहनत के बदौलत आवास योजना प्रगति पर है. साथ ही उन्होंने आवास कर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जहां उनकी जरूरत होगी ने साथ रहेंगे. 


इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ ने आवास कर्मियों की सेवा स्थायीकरण , वेतनमान तथा बर्खास्त आवास कर्मियों को पुनः सेवा में वापसी को लेकर पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपा. जबकि संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार शास्त्री ने सगासा परिवार की आकांक्षाओं को पटल पर रखा.

समारोह को शशिशेखर कुमार, खुर्शीद आलम, सुरेन्द्र दास, राकेश कुमार, महेश पासवान, हिमांशु कुमार, रंजीत कुमार सिंह, इजहारूल हक, राजेश कुमार, नुरूल्लाह, अभिनव कुमार, चन्दन कुमार, संतोष कुमार सिंह, ध्रुव प्रसाद, संतोष कुमार, बच्चा बाबू लालदेव, मनीष कुमार, सुमन्त वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार राम, मनीष रौशन, चन्द्रशेखर पासवान, राणा कुमार, अविनाश कुमार, कृष्णकांत गिरी, आदित्य कौशिक, ईशा कुमारी, कुमारी कृति आदि आवास कर्मियों ने भी संबोधित किया.

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!