रजनीकांत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गए AISF के प्रदेश उपाध्यक्ष
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : छात्र नेता रजनीकांत कुमार एआईएसएफ के 31वां बिहार सम्मेलन के दौरान राज्य कार्यकारिणी में जगह मिली है. सिवान में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय छात्र संघ के 32वां बिहार सम्मेलन में उन्हें संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
जिले के अलौली प्रखंड के ओरा गांव में एक किसान परिवार में जन्म लेने वाले रजनीकांत ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के मिडिल स्कूल मेघौना से करने के बाद शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल से दशमीं व 12वीं पास किया. जिसके बाद वे छात्र राजनीति से जुड़ गए. वे अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए छात्रों के हितों की लड़ाई भी लड़ते रहे और वर्ष 2016 में अखिल भारतीय छात्र संघ से जुड़ गए. छात्रों की समस्याओं को लेकर जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक संघर्ष कर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. जिसके बाद संगठन ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी.
एआईएसएफ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद रजनीकांत ने कहा है कि कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खड़ा उतरने का प्रयास किया जायेगा और अलग-अलग जिले में संगठन को धारदार बनाकर समान शिक्षा प्रणाली लागू कराने, छात्रों को केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा दिलाने,19 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने,प्रतियोगिता परीक्षा में हो रहे धांधली पर रोक लगाने जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश में छात्र आंदोलन को तेज किया जाएगा.
उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह ने रजनीकांत को बधाई देते हुए कहा कि लगभग 25 वर्षों बाद खगड़िया से रजनीकांत ने अपने संघर्षों के बल पर राज्य सचिव मंडल में जगह बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार एआईएसएफ के राज्य सम्मेलन में जिले से चार छात्रों को संगठन का राज्यपरिषद सदस्य बनाया गया है. जिसमें रजनीकांत कुमार के अलावे अभिषेक कुमार, प्रशांत सुमन और मिथलेश कुमार का नाम शामिल हैं.