Breaking News

डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र के कुढ़ा घाट पर सोमवार की दोपहर बाद 15 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस भी  घटनास्थल पर पहुंची. मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. 


बताया जाता है कि मड़ैया निवासी दीना यादव का 15 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार ग्रामीणों के साथ भैंस लेकर कुढ़ा घाट गया था. इसी दौरान वह अपनी भैंस को पानी में धोने के बाद अन्य साथियों के साथ पानी में स्नान करने लगा. नहाने के दौरान सिंटू कुमार गहरे पानी में चला गया. हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने सिंटू के डूबने पर शोर मचाया. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और पानी में युवक की खोजबीन की जाने लगी. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने सिंटू कुमार के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला.

उधर सीओ अंशू प्रसून भी जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बांधते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Check Also

दुकानदारों को सुरक्षा की गारंटी दे सरकार : मुकुल आनंद

दुकानदारों को सुरक्षा की गारंटी दे सरकार : मुकुल आनंद

error: Content is protected !!