Breaking News

परबत्ता में मिला कोरोना संक्रमित, बनाया गया कंटेनमेंट जोन



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत के वार्ड 9 में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. गौरतलब है कि बीते 16 मार्च को उक्त महिला अपने सास का इलाज करवाने परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी. जहां अनिवार्य जांच प्रक्रिया के दौरान वह खुद कोरोना से संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने  उसके आसपास  के घरों में रहने वाले सभी लोगों का रैपिड किट के माध्यम से जांच किया गया. लेकिन सभी सुरक्षित बताए गए हैं. 


शनिवार को अंचलाधिकारी अंशु प्रसून एवं थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने दलबल के साथ जाकर संक्रमित महिला के घर के आसपास कंटेनमेंट जोन बनाते हुए घर के सामने  बैरिकेडिंग लगा दिया है. साथ ही गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल एवं एसडीपीओ मनोज कुमार ने उक्त क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं पदाधिकारियों ने मामले को लेकर पैनिक नहीं होने का अपील करते हुए कहा कि थोड़ी सी सतर्कता बरतकर समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को सहयोग करने का अनुरोध किया गया.

बहरहाल प्रखंड में मामला सामने आने के बाद प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैंं. जबकि दूसरी ओर इलाके के लोग सहमे हुए हैं. वैसे अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी चौक चौराहों पर अनिवार्य रूप से मास्क जांच को लेकर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!