Breaking News

छात्रों के मामले को लेकर DEO ऑफिस में ABVP कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल



लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को छात्रों को मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमकर बवाल काटा गया. वहीं अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बताया कि छात्र CLC निर्गत करने के आवेदन पर अनुशंसा के लिए लगातार कार्यालय का चक्कर काट रहे थे. लेकिन छात्रों को कोई ना कोई बहाना बनाकर बकार्यालय से वापस भेज दिया जाता रहा. 


वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार शानु ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में नामांकन की तारीख समाप्त होने वाली है. दूसरी तरफ छात्रों के साथ कार्यालय के एक कर्मचारी के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. जिसके विरोध में कार्यालय के मुख्यद्वार का घेराव किया गया.

प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू पासवान, निलेश कुमार, दीपक कुमार, गौतम कुमार, नीतीश कुमार, छोटू कुमार, योगेश कुमार, पिंटू कुमार, चंदन कुमार, सर्वेश कुमार, अमरजीत कुमार, सुधांशु कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!