पीड़ित परिवारों से मिल पप्पू यादव ने बांटा दर्द, किया आर्थिक सहयोग
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरूवार को चैधा बन्नी गांव पहुच पीड़ित परिवार से मिले. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दीवार गिरने से नाला निर्माण कार्य में लगे 6 मजदूरों की मौत हो गई थी. जाप नेता के पहुंचने पर पीड़ित परिवारों को चैधा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बुलाया गया और वहीं जाप सुप्रीमो प्रत्येक पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.
वहीं जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि घटना में सिर्फ छह व्यक्ति की मौत नहीं बल्कि छह परिवार के अरमानों की भी मौत हुई है. सभी मृतक अपने परिवार के लिए जलता चिराग थे और उनके जाने के बाद पूरा परिवार तिल-तिल कर मरने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही कार्य सरकारी स्तर का था. जिसमें शासक-प्रशासक एवं संवेदक स्तर से लापरवाही बरती गई थी. जिसका परिणाम एक बड़ी दुर्घटना के रूप में सामने आया है. जाप नेता ने स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को सजा देने की मांग किया. वहीं उन्होंने घोषणा किया कि पीड़ित परिवार के लड़की की शादी में जन अधिकार पार्टी पचास-पसाच हजार रुपए सहयोग करेगी. साथ ही उन्होंने तत्काल प्रत्येक पीड़ित परिवार को दस-दस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया.
मौके पर जाप के प्रदेश महासचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, जाप के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव, जाप नेता बोढ़न सदा, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, जाप युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष यादव, पूर्व जिप सदस्य राजेश चौरसिया, बन्नी के मुखिया लक्ष्मी देवी, बंदे लाल सिंह, अफसर सिंह, अरविंद सिंह, बृजेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा, सिकंदर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सोनेलाल मंडल, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, धीरेंद्र पासवान, पंचायत समिति प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोज सिंह, कैप्टन योगेंद्र सिंह, गिरीश सिंह, प्रमोद सिंह, राय बहादुर सिंह, अंबुज सिंह, रणवीर सिंह, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.