
8 सूत्री मांगों को लेकर ABVP कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोशी कॉलेज छात्र इकाई द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया. जिसका नेतृत्व विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार शानू ने किया. वहीं उन्होंने बताया कि कोशी कॉलेज में कक्षाएं प्रारंभ हो चुकीं है. बावजूद इसके प्रथम सत्र के दर्जनों छात्र-छात्राओं का नामांकन पूरा नहीं हुआ है. कॉलेज प्रशासन द्वारा उन छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया को पूर्ण करवाने में विश्वविद्यालय स्तर पर महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज में 180 दिन की पढ़ाई के साथ-साथ वाणिज्य विषय से पीजी की पढ़ाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार संघर्ष करती आ रही है.
वही जिला कार्यसमिति सदस्य नीतीश पासवान ने बताया कि कॉलेज में कक्षाओं की साफ-सफाई को लेकर प्राचार्य से कई बार वार्ता की गई. परंतु कॉलेज कर्मचारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है. काॅलेज डेस्क व टेबुल पर धूल की पड़त जमी रहती है. जिससे एक तरफ छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो दूसरी तरफ छात्र-छात्राएं गंदगी की वजह से कक्षाएं करने से बचना चाहते हैं.
परिषद की छात्रा कार्यकर्ता सुशमा कुमारी ने बताया कि कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड का पालन करवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है. कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षाकर्मी की तैनाती करना भी जरूरी है. महिला सुरक्षाकर्मी के अभाव में छात्राएं स्वयं को असहज महसूस करती है. जबकि कोमल कुमारी ने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों के अभाव की वजह से कई विषयों की कक्षाएं प्रारंभ नहीं हो सकी हैं. जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटकने की शंका बनी रहती है. मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य नीतीश पासवान, छात्रा कार्यकर्ता काजल दीक्षित, सुषमा कुमारी, कोमल कुमारी आदि मौजूद थे.