
पुआल व भूसा में छिपाकर रखे गये 33 लीटर विदेशी शराब बरामद
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के मुरादपुर एवं कुल्हडिया गांव में परबत्ता पुलिस ने छापामारी कर पुआल और भूसखार में छिपाकर रखा गया विदेशी शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है.
थानाध्यक्ष ने बताया है कि मुरादापुर गांव निवासी मिथलेश यादव के आंगन में पुआल के नीचे एवं कुल्हड़िया गांव निवासी रंजीत साह के भूसखार से विभिन्न ब्रांडों का 33 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. हलांकि शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.