लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. वहीं बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 08 मार्च को रेड क्रॉस भवन में 11 बजे दिन से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल एवं संचालन महिला जदयू जिलाध्यक्ष राका सहाय ने किया. मौके पर महिला जदयू के लोकसभा प्रभारी नीलम वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सह अलौली के प्रत्याशी साधना सदा, जदयू नेता दीपक कुमार सिन्हा, अरविंद मोहन, पंकज कुमार गुप्ता, उमेश सिंह पटेल, रवींद्र कुमार सिंह, मदन वर्मा, निर्मला देवी, पार्वती देवी, सुनीता मिश्रा,वविक्रम कुमार यादव, पंकज कुमार चौधरी, रामदेव राय, राजेंद्र शाह, धनिकलाल दास, मंटून सदा, जय प्रकाश मौर्य, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform