Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री से मिले भाजपा नेता संजय खंडेलिया और रख दी यह मांग




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने सोमवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मिलकर जिले के सदर अस्पताल में डायलेसिस सेंटर की सुविधा शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया है. साथ ही सदर अस्पताल भवन के उपरी छतों की दयनीय होती अवस्था एवं अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व परिसर में नालियों के निर्माण ना होने से अस्पताल परिसर में हो रहा जलजमाव की तरफ भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. वहीं बीएमएसआईसीएल से एक समग्र डीपीआर बनवाकर सदर अस्पताल के जीर्णोद्धार करने का आग्रह किया गया है. 


भाजपा नेता संजय खंडोलिया ने बताया है कि मंत्री के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि इसी माह से सदर अस्पताल में डायलेसिस सेंटर की सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जायेगी. जबि सदर अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित जो बातें उनके संज्ञान में उन्होंने पत्र के माध्यम से दी है, उस विषय पर भी तत्काल संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा. ताकि सदर अस्पताल के भवन एवं परिसर से जुड़ी सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!