फुटबॉल टूर्नामेंट : खरहट को 2-1 से हरा मुश्कीपुर ने जमाया शील्ड पर कब्जा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय भवानी चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला मे मुश्कीपुर ने खरहट की टीम को 2-1 से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. सेवानिवृत्त सीआईडी विभाग के अफसर शंकर झा ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया.
प्रतियोगिता में मुंगेर, खरहट, मुश्कीपुर एवं मानसी की टीम ने भाग लिया था. फाइनल मुकाबला जीतने के बाद मुश्कीपुर के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया. मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक मैदान के चारों ओर उपस्थित थे.
खेल का आंखों देखा हाल उद्घोषक गोपाल कृष्ण झा सुना रहे थे. इस अवसर पर मेला सचिव बमशंकर झा, पंचायत के मुखिया जर्नादन सिंह, मेला अध्यक्ष अभिमन्यु झा, मोहन झा, धनंजय सिंह, चन्द्रशेखर यादव, सुनील यादव, रामाकांत शर्मा, मोहन झा, मनोज झा, सज्जन झा, फूल झा, अनुपम कुमार, धीरेंद्र झा, अनंत झा, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

