Breaking News

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से तीन बच्चे की दर्दनाक मौत, पांच गंभीर रूप से घायल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर खड़ा किया गया था. इस बीच ट्रैक्टर ट्राली में कई छोटे-छोटे बच्चे चढ़ गए. जिसके बाद ट्रैक्टर घुमाने के दौरान ट्राली पलट गया और उसपर सवार बच्चे हादसे का शिकार बन गये. 


हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया और स्थानीय लोगो ने वाहन के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला. जिसमें से दो बच्ची की घटना स्थल पर मौत हो गईं. जबकि गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को इलाज के लिए गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में कटघरा के जितेंद्र पटेल की 6 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, श्रवण पटेल का 7 वर्षीय पुत्र वशिष्ट कुमार एवं मनोज पटेल की 6 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी शामिल हैं. जबकि हादसे में रंजन कुमार की पुत्री वर्षा कुमारी, शशि पटेल की पुत्री स्नेहा कुमारी, मनोज पटेल की पुत्री जानवी कुमारी, बुलबुल पटेल की पुत्री श्वेता कुमारी एवं रूपेश पटेल की पुत्री अंशु कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं.

Check Also

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

किराना दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में मारी बाजी

error: Content is protected !!