Breaking News

चौथम : खेत से विदेशी शराब की सैकड़ों बोतल बरामद




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना की पुलिस गुरूवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार शराब की बरामदगी पिपरा पंचायत अंतर्गत भेलौड़ी गांव के समीप के एक खेत से हुई है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और पुलिस शराब तस्कर का पता लगाने में जुटी हुई है. 


मामले पर चौथम के थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर भेलौड़ी स्थित एक बगीचे के बगल के खेत में छापेमारी कर 95 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया है कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. जिसमें मॉकडोवेल्स नंबर वन ब्रांड की 375 एमएल पैक का 172 बोतल एवं 180 एमएल पैक का 526 बोतल शराब शामिल है.

बताया जाता है कि बगीचा से सटे खेत में सभी शराब के बोतल कार्टून और बोरे में छिपा कर रखा गया था. थानाध्यक्ष ने बताया है कि शराब तस्कर का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है और इस संबंध में थाना में मामला भी दर्ज किया गया है.

Check Also

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख नगदी जब्त

चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 10 लाख नगदी जब्त

error: Content is protected !!