Breaking News

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जाप व युवाशक्ति ने निकाला कैंडल मार्च




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जाप व युवाशक्ति के द्वारा दिल्ली में किसानों व पुलवामा के जवानों की शहादत के सम्मान एवं अरुणाचल प्रदेश से अपहृत जिले के अलौली का बेटा की रिहायी को लेकर रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने किया.

कैंडल मार्च को लेकर कृष्णापुरी बलुआही स्थित जाप के जिला कार्यालय में जन अधिकार पार्टी , जन अधिकार छात्र परिषद, जन अधिकार किसान प्रकोष्ठ, जन अधिकार एससीएसटी सेल एवं युवा शक्ति के कार्यकर्ता जमा हुए और वहीं से कैंडील मार्च की शुरूआत हुई. इस दौरान शहीद जवान का फोटो एवं बैनर लेते हुए कार्यकर्ता एनएच 31 होते हुए महात्मा गांधी मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया गया.

मार्च के दौरान ‘कृषि बिल को वापस लेना होगा’, ‘शहीद जवान और किसान की शहादत बेकार नहीं जाएगी, ‘अरुणाचल प्रदेश में उल्फा उग्रवादियों द्वारा अपृहत किए गए रामकुमार शर्मा की रिहाई सुनिश्चित करना होगा’ जैसे नारे लगाये गए. 


शहर के राजेंद्र चौक पर कैंडल मार्च एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. जिसकी अध्यक्षता जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया एवं संचालन जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने किया. वहीं  युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने भारत सरकार से पुलवामा घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की किया. साथ ही उन्होंने कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि विगत दो माह पहले आलौली का बेटा रामकुमार शर्मा का उल्फा उग्रवादियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया और बिहार सरकार हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है.

मौके पक सुनील चौरसिया, नगर पार्षद रणवीर कुमार, जन छात्र परिषद के अध्यक्ष रौशन कुमार, जाप एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार, श्रीकांत पौद्दार, सर्वजीत पांडे, तरुण सिंह, हर्ष वर्धन कुमार, जीतेंद्र कुमार, छोटू आर्यन आदि मौजूद थे.

Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!