आग लगने से टेन्ट हाउस का लाखों का सामान जलकर खाक
लाइव खगड़़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव में बुधवार की शाम आग लगने से एक टेन्ट हाउस का सारा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि पीपरपांती निवासी संजय सिंह टेन्ट हाउस एवं डीजे का काम करते थे और अचानक से उनके घर में आग लगने से सारा सामान जल गया .
आग से मौके पर अफरातफरी मच गया. आग की लपेट इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना में संजय सिंह के लाखों का टेन्ट का सामान, साउंड सिस्टम जलकर खाक हो गया है. हादसे में जान माल की क्षति नहीं हुई है. हलांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका था.