लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के जिला इकाई की एक बैठक रविवार को शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष व बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया.
मौके पर संबोधित करते हुए आचार्य राकेश शास्त्री ने कहा कि पूर्व आईएएस ए.के.चौधरी कमिटी के रिपोर्ट पर तो सरकार मुहर लगा दी है, लेकिन उसमें संविदा कर्मियों के लिए कोई विशेष लाभ नहीं दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांटेक्ट पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने की बात सिर्फ लॉलीपॉप है और संविदा कर्मियों का सरकार के द्वारा शोषण किया जा रहा है. वहीं उन्होंने राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को एक मंच पर आने का आह्वान करते हुए कहा कि साथ मिलकर ही सेवा स्थाईकरण व वेतनमान के लिए लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है.
वहीं कार्यपालक सहायक संघ के मीडिया प्रभारी सह महासंघ के संयोजक कृष्ण मुरारी कुमार ने एकजुट होकर वेतनमान की लड़ाई लड़ने की बात कही. जबकि महासंघ के सह जिला संयोजक संतोष आर्या ने संविदा कर्मी महा संघ की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि एकता में ही बल है.
बैठक में कार्यपालक सहायक अमित कुमार हिटलर, गौतम कुमार, अभय कुमार, पिन्टू कुमार, सुमन कुमार यादव, मनीष कुमार, नवेश कुमार, गणित कुमार, राजीव कुमार, निलेश कुमार, ललन कुमार देव,लेखा सहायक विनीत कुमार सहित महासंघ के विभिन्न विभागों में कार्यरत कई संविदा कर्मी उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
