Breaking News

राम बहादुर आजाद ट्रस्ट के द्वारा बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पूर्व विधायक समाजवादी नेता राम बहादुर आजाद की जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को रामबहादुर आजाद चौक स्थित योगीराज डॉ रामनाथ अघोरी पार्क में किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राम बहादुर आजाद सेवा ट्रस्ट के द्वारा किया गया था. वहीं पूर्व विधायक के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उन्हें नमन किया गया और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर राम बहादुर आजाद ट्रस्ट के द्वारा बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण भी किया गया. 


इस अवसर पर नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद का जीवन प्रेरणा प्रदान करता है और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है. जबकि पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद  राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण के वे काफी करीब रहे और उन्होंने अपना पूरा जीवन  समाजवाद की सोच को आगे बढ़ाने में लगाया.

मौके पर नप के उपसभापति सुनील कुमार पटेल, वार्ड पार्षद रणवीर, विक्रांत कुमार, सकलदीप यादव, अंजय कुमार देव, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार देव, मनोज कुमार देव, आशुतोष कुमार पोद्दार, श्रवण पोद्दार, दीपक, मनीष, रवि, विवेक, उद्धव, धर्मवीर, परशुराम आदि उपस्थित थे.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!