डीएलएड/डीएलएफ : राजमाता माधुरी देवी टीचर कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित डीएलएड फेस टू फेस परीक्षा में जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थिति राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेंनिंग कॉलेज के छात्र अध्यापक व अध्यापिकाओं का प्रदर्शन शानदार रहा है.
डीएलएड फेस टू फेस परीक्षा प्रथम वर्ष सत्र 2019-21 में उषा कुमारी ने 81.4 प्रतिशत, जेबा बख्तियार ने 81.2 प्रतिशत, कहकशां परवीन ने 80. 8 प्रतिशत, शबनम कुमारी ने 79.3 प्रतिशत, मोहम्मद सैफ अली ने 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
डीएलएफ फेस टू फेस द्वितीय वर्ष सत्र 2018-20 में लूसी कुमारी 85.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान पर रही है. जबकि
हिमांशु कुमार एचडी 84.80 प्रतिशत, ब्यूटी कुमारी 84.65 प्रतिशत, खुशबू कुमारी 84.35 प्रतिशत, गुंजन कुमार 83.65 प्रतिशत, पंकज कुमार 83.65 प्रतिशत, सहाना परवीन 83.55 प्रतिशत, कमलेश कुमार 83.2 प्रतिशत, चांदनी कुमारी 83 प्रतिशत एवं विलास कुमार 82.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज के प्रथम दस स्थानों में जगह बनाया है.
इधर राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष डॉ रीना कुमारी रूबी, प्राचार्य डॉ इंद्रजीत, प्रोफेसर बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर अनुराधा कुमारी, प्रोफेसर भारती कुमारी, प्रोफेसर प्रीति कुमारी, प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, प्रोफेसर अजय कुमार यादव, प्रोफेसर शिव लाल यादव सहित अन्य कर्मियों ने कॉलेज के अच्छे रिजल्ट पर हर्ष व्यक्त करते हुए परीक्षा में सफल रहे छात्र-छात्रओं को बधाई दी है.