
खगड़िया : अभाविप ने निकाली 500 फीट लम्बी तिरंगा यात्रा
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : 26 जनवरी की संध्या किसान आंदोलन के नाम पर देश के राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ के साथ हुए अपमान के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गुरूवार को संसारपुर मैदान से शहर के रेलवे स्टेशन परिसर तक तिरंगा यात्रा निकाला गया. इस क्रम में अभाविप कार्यकर्ताओं ने 500 फीट का तिरंगा लेकर भ्रमण किया. कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभीजीत कुमार तथा सह प्रभारी सनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
तिरंगा यात्रा संसारपुर मैदान से प्रारंभ हुआ. जो कि परमानंदपूर, कचहरी रोड, रेलवे ओभर ब्रीज, राजेन्द्र चौक होते हुए रेलवे स्टेशन परिसर में लगे भव्य तिरंगे के समक्ष भारत माता पूजन के बाद संपन्न हुआ.
वहीं अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि तिरंगा देश की आन-बान और शान का प्रतीक है और तिरंगे का अपमान देश कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश है तो राजनीति है, किसानी है, व्यापार है और संगठन है. देश के धैर्य को चुनौती देने वालों पर सख्त होने का समय आ गया है और आंदोलन के नाम पर भारत की गरिमा से खिलवाड़ करना माफ करने योग्य नहीं है.
इस अवसर पर डाॅ प्रेम शंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र-छात्राओं तथा समाज को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन तथा जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश देने का काम करती रहती है. देश में 26 जनवरी को किसान आंदोलन के नाम पर जिस प्रकार से लाल किला पर राष्ट्र ध्वज का अपमान किया गया, यह देश के इतिहास के लिए किसी दुर्भाग्य से कम नही है. एक तरफ कुछ ऐसे मानसिकता के मुट्ठी भर लोग हैं, जो राष्ट्रीय धरोहरों के साथ भी खिलवाड़ करने से नहीं चूकते है तो दूसरी तरफ विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है, जो राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है. वहीं विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक कुमार सानू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की आन-बान-शान के खिलाफ किये गये किसी गुस्ताखी को माफ नहीं करेगा और देश से ऐसी मानसिकता को समाप्त करने की आवश्यकता है.
मौके पर भाजपा के जिला मंत्री पवन कुमार राय, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नलिन सिंह, कृष्णकांत पोद्दार, नगर कार्यालय मंत्री विकास कुमार, नगर सह मंत्री अंकित कुमार, बबलू कुमार, प्रखंड संयोजक रौशन कुमार, अंकुर कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार राय, कुंदन कुमार, सागर कुमार, किरण कुमार, रूपम कुमार, कुणाल कुमार, गुलशन कुमार, मनीष कुमार, मौसम कुमार, बंटी कुमार, अमरदीप कुमार, सुनील कुमार, अभिनव कुमार आदि मौजूद थे.