ट्रायल में ही पानी के बोझ से पानी-पानी हुआ जल मीनार, उद्घाटन से पहले ध्वस्त
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के अलौली प्रखंड के हरिपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में हर घर नल का जल योजना का तहत नवनिर्मित पानी टंकी पानी का बोझ सह नहीं सका और ट्रायल में मंगलवार को जैसे ही टंकी को पानी से भरा गया कि वो भरभरा कर नीचे गिर गया.
अमूमन ऐसे दृश्य फिल्मों में दर्शकों को ठहाके लगाने के लिए ठूसे जाते हैं. लेकिन जब पर्दे की जगह हकीकत में ऐसा दृश्य लोगों की नजरों से गुजरे तो धरातल पर उतरती सरकारी योजनाओं की हकीकत पर से खुद व खुद पर्दा उठ जाता है. खैर…घटना से कई लोग बाल-बाल बच गये. लेकिन पानी की टंकी गिरने से पास का एक घर क्षतिग्रस्त हो गया.
दरअसल मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं में से हर घर नल का जल योजना के तहत नवनिर्मित पानी का टंकी का ट्रायल में ही जमींदोज हो जाने का यह जिले में कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी बीते वर्ष दिसंबर में जिले के गोगरी प्रखंड के शेर चकला पंचायत के वार्ड नंबर 9 में नवनिर्मित जल मीनार उद्घाटन से पहले पानी से भरने के साथ ही पानी-पानी होकर ध्वस्त हो गया था और साथ ही जल मीनार से जल्द पानी मिलने की लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
