Breaking News

बापू के सिद्धांतों पर ही चल रहे हैं सीएम नीतीश कुमार : बबलू मंडल




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर शनिवार को जदयू के जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने किया.

मौके पर उन्होंने बापू के विचारों व सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में बापू के विचार व सिद्धांत और भी ज्यादा प्रासंगिक है. 


साथ ही उन्होंने कहा कि अहिंसा व सत्य के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे हैं और न्याय के साथ विकास की राह पर बिहार अग्रसर है. जो कि गांधी के पदचिन्हों पर चलने का एक स्पष्ट उदाहरण है.

वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बापू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. मौके पर दीपक कुमार सिन्हा, सुबोध पटेल, लोहा सिंह, सुनील कुमार, मो सहाबउद्दीन, गणेश तांती, रामविलास महतो, अरबिन्द मोहन, पंकज कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, मदन वर्मा सहित जदयू के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!