Breaking News
IMG 20210130 WA0004

कोचिंग एसोसिएशन की बैठक, प्रखंड इकाई के गठन का निर्णय




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार कोचिंग एसोसिएशन के जिला कमेटी की बैठक शनिवार को स्थानीय प्रेरणा कोचिंग परिसर में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं संचालन संयुक्त सचिव गुलशन कुमार ने किया.

IMG 20210123 WA0006

मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला कमेटी के पदाधिकारी टीम बनाकर जिले में संचालित तमाम कोचिंग संस्थान जाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएंगे और सभी प्रखंडों में संघ के प्रखंड इकाई का गठन किया जायेगा.


वहीं चर्चा के दौरान यह बातें सामने आई कि कोचिंग में पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं के साथ कुछ मनचलों के द्वारा राह चलते दुर्व्यवहार किया जाता है. ऐसे में निर्णय लिया गया कि मामले से नजदीकी थाना को अवगत कराने के उपरांत असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की जायेगी.

20201230 164945

बैठक में कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य प्रेम युवराज, सुमित कुमार, सुधीर कुमार , के डी सिंह , लंकेश कुमार, दीनबंधु निराला आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!