कोचिंग एसोसिएशन की बैठक, प्रखंड इकाई के गठन का निर्णय
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार कोचिंग एसोसिएशन के जिला कमेटी की बैठक शनिवार को स्थानीय प्रेरणा कोचिंग परिसर में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह एवं संचालन संयुक्त सचिव गुलशन कुमार ने किया.
मौके पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला कमेटी के पदाधिकारी टीम बनाकर जिले में संचालित तमाम कोचिंग संस्थान जाकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएंगे और सभी प्रखंडों में संघ के प्रखंड इकाई का गठन किया जायेगा.
वहीं चर्चा के दौरान यह बातें सामने आई कि कोचिंग में पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं के साथ कुछ मनचलों के द्वारा राह चलते दुर्व्यवहार किया जाता है. ऐसे में निर्णय लिया गया कि मामले से नजदीकी थाना को अवगत कराने के उपरांत असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की जायेगी.
बैठक में कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य प्रेम युवराज, सुमित कुमार, सुधीर कुमार , के डी सिंह , लंकेश कुमार, दीनबंधु निराला आदि उपस्थित थे.