लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के निर्देश के आलोक में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं के द्वारा शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर के एक जागरूकता रैली निकाली गई. जो नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. जिसके उपरांत समाहरणालय के समीप रैली का समापन किया गया.
वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम जिला परिवहन पदाधिकारी, राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रोफेसर इंद्रजीत कुमार एवं प्रोफेसर हरि किशोर ठाकुर के संयोजन में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के आयोजन में प्रोफेसर बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, प्रोफेसर अजय कुमार यादव, प्रोफेसर प्रीति कुमारी, प्रोफेसर भारती कुमारी, प्रोफेसर अनुराधा कुमारी, पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार ने सहयोग दिया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

