
23 मार्च को खगड़िया में लगेगा किसान नेताओं का जमघट
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : आगामी 23 मार्च को जिले में किसानों की बड़ी रैली होगी. जिसमे देश के चर्चित किसान नेता शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चढ्ढनी, हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जल पुरुष राजेंद्र सिंह, चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे, कृषि विशेषज्ञ डवेन्द्र शर्मा आदि भाग लेंगे.
इस बात की जानकारी बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडू ने देते हुए बताया कि उन्होंने दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड में सफल भूमिका निभाने के उपरांत हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री किसान नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की है.
साथ ही उन्होंने ट्रैक्टर परेड को सफल बताते हुए कहा कि कुछ अराजक तत्व आंदोलन को बदनाम करने के नियत से धार्मिक झंडा लाल किले पर लगाने का प्रयास किया, लेकिन देश की शान तिरंगा को उतारा नहीं गया था.