लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के देवरी पंचायत के अररिया गांव में विगत सात दिनों से चल रहे स्व रामेश्वर यादव मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को मड़ैया और गोपालपुर की टीम के बीच खेला गया. जिसमें गोपालपुर की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज लवकुश कुमार की शतक के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में मड़ैया की टीम केवल सौ रनों का स्कोर बना सकी. इस तरह गोपालपुर की टीम ने कप पर कब्जा जमाया.
मैच के उपरांत विजेता तथा उपविजेता टीम को जिला परिषद के उपाध्यक्ष गयासुद्दीन, कांग्रेस नेत्री डॉ रेनू कुमारी, राजद नेत्री रंजू साहनी, राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास, नीरज कुमार यादव, शोभाकांत यादव, जयकृष्ण यादव, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व प्रमुख फिरोज आलम, राजद नेता साकेत सिंह गुड्डू, देवरी पंचायत की मुखिया शीला देवी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका गौरव कुमार, साजन कुमार, बीरबल यादव, अभिषेक कुमार व गजेंद्र कुमार ने निभाई. जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी धर्मेश तथा गजेंद्र कुमार ने निभाई. वहीं रनिंग कमेंटेटर के रूप में बृजेश कुमार, जय हिंद कुमार ने भूमिका अदा की.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

