
संतोषी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अगुवानी की टीम ने जमाया कप पर कब्जा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के श्री कृष्ण सिंह इंटर विद्यालय नयागांव मैदान के मैदान में स्वर्गीय संतोषी प्रसाद सिंह के 36वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संतोषी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अगुवानी की टीम रोमांचक मुकाबले में नयागांव की टीम को 3-0 से परास्त कर कप पर कब्जा जमा लिया है. मैन ऑफ द मैच अंकुश कुमार और मैन ऑफ द सीरीज रोहित कुमार को घोषित किया गया.
विजेता टीम अगुवानी को मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डीएसपी प्रमोद कुमार झा एवं उपविजेता टीम नयागांव को प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार के हाथों कप का भेंट किया गया. इसके पूर्व मुख्य अतिथि डीएसपी प्रमोद कुमार झा, बीडीओ रविशंकर कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार को आयोजक की तरफ से अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
वहीं डीएसपी प्रमोद कुमार झा ने कहा कि परबत्ता प्रखंड के युवा वर्ग वॉलीबॉल खेल में काफी पसीना बहाते हैं . साथ ही कड़ी मेहनत के बदौलत युवा वर्ग पुलिस, सेना में भी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया.
मौके पर पूर्व जिला पार्षद पुनीता सिंह, पूर्व जिला पार्षद शैलेंद्र कुमार शैलेश , भाजपा नेता मिथिलेश कुमार, जोरावरपुर पंचायत के मुखिया राजेंद्र भगत, दरियापुर के सरपंच शंभू चौधरी के अलावे बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. मालूम हो कि टूर्नामेंट में प्रखंड के आठ टीम माधवपुर, डुमरिया खुर्द, नयागांव, कन्हैयाचक, अगुवानी, डुमरिया बुजुर्ग, मौजमा, मथुरापुर , ने भाग लिया था. टूर्नामेंट में निर्णायक के रुप में अवनीकांत , अनिल कुंवर एवं उद्धघोषक के तौर पर रविन्द्र झा व संतोष कुमार ने भूमिका निभाई.