LPC के मद्देनजर उपसचिव का अहम निर्देश,आवास योजना के लाभुकों को राहत
लाइव खगड़िया : नगर परिषद् कार्यालय के नारायण मंडल सभागार में गुरूवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव कुमार देवेन्द्र प्रज्ज्वल की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया.मौके पर नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार पटेल एवं पार्षदों के साथ शहर के विकास को लेकर विभिन्न मुख्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया.इस क्रम में मुख्यतः शहर में बड़ा ड्रेन नहीं रहने से जल निकासी में हो रही कठिनाईयों को दूर करने पर चर्चाएं हुई. जिसके मद्देनजर उप सचिव द्वारा सुझाव दिया गया जल्द से जल्द मास्टर आउट फाॅल ड्रेन का निर्माण का एस्टिमेट तैयार कर बोर्ड से पारित कराते हुए विभाग को भेजी जाये,ताकि निर्माण लागत की राशि उपलब्ध करायी जा सके.वहींं सबके लिए आवास योजना में हो रहीं परेशानी के मद्देनजर पार्षदों ने उपसचिव को बताया कि यहां की बहुत सारी जमीन का 2016 से मालगुजारी रसीद नहीं कट रहा है.जिसके कारण एल.पी.सी. नहीं बन रहा है.क्योंकि एल.पी.सी. बनाने में अद्यतन मालगुजारी रसीद की मांग की जाती है.वहीं अनुरोध किया गया कि इस मुद्दे पर विभाग के द्वारा पहल की जाये ताकि पात्र लाभुको को आवास का लाभ मिल सके.मौके पर उप सचिव कुमार देवेंद्र प्रज्ज्वल के द्वारा जानकारी दी गई कि नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा एक पत्र लगभग एक साल पहले भेजी गई थी. उस पत्र को आधार मान कर लाभुकों को लाभ दिया जा सकता है.जिसपर नगर पार्षद रणवीर कुमार ने उपसचिव को अवगत कराया कि वह पत्र मेरे पास भी है.यदि प्रधान सचिव के उस पत्र को कार्यपालक पदाधिकारी आधार मान लें तो शहर के सभी लाभुकों को सबके लिए आवास योजना का लाभ मिल जायेगा.साथ ही उन्होंने बताया कि लेकिन उस पत्र को नज़र अंदाज़ कर दिया गया है.जिसपर उप सचिव ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया उस पत्र को आधार मानकर आवास निर्माण में गति लाया जाये.जबकि नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा उप सचिव को जानकारी दी गई कि पूर्व में शहर के जल निकासी एवं पेयजल आपूर्ति को लेकर बेंगलोर की एक कम्पनी के द्वारा डी.पी.आर. बनाया गया था और प्राप्त जानकारी के अनुसार बुडको द्वारा उसे टेंडर भी किया गया था.लेकिन आज तक टेंडर पेन्डिंग है.साथ ही उन्होंने उपसचिव से अपने स्तर से इस पर ध्यान देने का अनुरोध करते हुए कहा कि ताकि शहर को जल जमाव की समस्या से निदान मिल सके.मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चन्द्रशेखर कुमार,आफरीन बेगम,जितेन्द्र कुमार,नवीन कुमार तुलस्यान,विजय यादव,रिकीं देवी,मृदुला साहु,शिवराज यादव,लीना श्रीवास्तव,हेमा भारती,रूपा कुमारी,बबीता देवी,कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार,नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार,कनीय अभियंता रोशन कुमार,स्थापना को अमरनाथ झा,दीपक कुमार,स्वच्छता निरीक्षक राजीव,संजीव आदि उपस्थित थे.इसे भी पढें : …और गाजे-बाजे के साथ निकली बकड़े की अंतिम यात्रा,शाही दाह संस्कार