Breaking News

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एचपीपीडी के पदाधिकारियों की बैठक




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : हिन्दुस्तान पीपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को नन्हकू मंडल टोला के मेनका- कार्तिकेय सदन में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया.

मौके पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया. साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. 


वहीं संबोधित करते हुए आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव निराला एवं जिला अध्यक्ष कंचन माला कुमारी यादव के नेतृत्व में पार्टी एक दिन जरूर गुल खिलायेंगी और आगामी त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव में भी पार्टी से जुड़े  महिला और युवाओं को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुलेखा कुमारी शर्मा तथा जिला संगठन सचिव राजेश कुमार पासवान ने भी  संगठन को मजबूत करने की बात कही.

बैठक में उपाध्यक्ष राजेश यादव, गिरीश प्रसाद यादव, ईशा देवी, सबिता देवी, रानी देवी, वार्ड सदस्य क्रांति देवी, श्रवण कुमार पासवान, अरविन्द पासवान, सुवोध पासवान,  राजकुमार, प्राणेश कुमार, नीरज कुमार, राजू कुमार, शिवा कुमार, वीणा देवी, चौथम प्रखण्ड अध्यक्ष डा.करण कुमार, अभिनन्दन कुमार पासवान, कुमारी कृति, सूर्यवंश कुमार, मुरली मनोहर जोशी आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!