Breaking News

बर्थ डे पर सोशल वर्कर ने किया नेत्र दान करने की दिशा में पहल




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर निवासी कृष्ण प्रसाद सिंह के पुत्र समाजिक कार्यकर्ता लाल रतन कुमार ने  शनिवार को अपने 29वें जन्मदिन पर दधीचि देह दान समिति पटना को एक संकल्प पत्र के माध्यम से नेत्र दान करने की इच्छा जाहिर की है.

मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन कुमार ने बताया है कि उन्होंने जीवन भर लोगों की सेवा करने का प्रण लिया है और इपने 29वें जन्मदिन के मौके पर नेत्रदान करने का संकल्प लिया है. ताकि मरने के बाद उनकी आंख किसी अंधेरे जीवन में नई रोशनी भर सके. इस कदम के लिए उन्होंने सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिणी पंचायत के चर्चित मुखिया रितु जयसवाल को प्रेरणाश्रोत बताया है. 


इधर समाजिक कार्यकर्ता लाल रतन कुमार के द्वारा उठाए गए कदम पर पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी, डॉ अविनाश कुमार , पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार राय, प्रवीण राय, पंकज सिंह , नंदन सिंह ,अखिलेश मिश्रा ,चितरंजन, कृष्ण कन्हैया, कृष्ण कांत झा, अमोद गुप्ता, सौरभ कुमार, सुमित, मनीष,आशीष, संतोष, दयानंद , विनोद मिश्रा ,बिट्टू, संजय, रोहित सिंह राणा आदि ने प्रशंसा की है.

बताते चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन कुमार ना सिरफ समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं बल्कि गांव के युवाओं को शिक्षा, सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित करते रहे हैं.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!