Breaking News

खगड़िया : कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत, 380 लोगों को लगाया गया टीका




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : तमाम तैयारियों के बीच शनिवार से जिले के 5 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई. इस क्रम में जिले के सदर अस्पताल, सदर पीएचसी सहित अलौली, परबत्ता व गोगरी पीएचसी में टीकाकरण किया गया.

टीकाकरण केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन कराये लोगों की पहचान के बाद उन्हें प्रतिक्षा कक्ष में भेजा गया. जहां टीकाकरण अभियान के पहले दिन प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण को लेकर टीवी लगाया गया था.

वहीं से बारी-बारी से लोगों को टीकाकरण कक्ष में बुलाकर टीका लगाया गया. जिसके उपरांत उन्हें 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में बैठाया गया. 


सदर अस्पताल के सफाई कर्मी भोला मल्लिक जिले के पहले कोविड वैक्सीन लाभार्थी बने हैं. जिन्हें जिले में अभियान की शुरूआत करते हुए टीका लगाया गया. जबकि सफाई कर्मी बबीता देवी परबत्ता केन्द्र के प्रथम कोविड वैक्सीन लाभार्थी रहीं हैं.

इसी तरह अलौली पीएचसी में सफाई कर्मी पार्वती देवी, गोगरी पीएचसी में सफाई कर्मी सुबोध कुमार एवं सदर पीएचसी में आयुष चिकित्सक डॉ मनीष केन्द्र के पहले कोविड वैक्सीन लाभार्थी रहे है.

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के प्रथम दिन जिले के कुल 5 टीकाकरण केन्द्रों पर 380 लोगों को टीका लगाया गया. इस क्रम में सदर अस्पताल टीकाकरण केन्द्र पर 50, अलौली केन्द्र पर 90, परबत्ता केन्द्र पर 70,  गोगरी टीकाकरण केन्द्र पर 100 एवं सदर पीएचसी टीकाकरण केन्द्र पर 70 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!