
…और टूर्नामेंट का उद्धाटन करते हुए जड़ दिया जबरदस्त शॉट
लाइव खगड़िया ( मुकेश कुमार मिश्र) : मकरसंक्रांति के जिले के परबत्ता प्रखंड के देवरी पंचायत स्थित नाथबाबा मैदान अररिया में गुरुवार से सात दिवसीय स्व रामेश्वर प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई. जिसका उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि ने बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शॉट लगाकर खिलाड़ियों व उपस्थित लोगों को अचंभित कर दिया.
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोपालपुर एवं माधवपुर टीम के बीच खेला गया. मैच 16 -16 ओवर के मैच में गोपालपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 134 रन बनाया. जिसमें गोपालपुर की ओर से टीम के कप्तान ने 9 छक्के की मदद से 58 रनों का योगदान दिया.
वहीं जबाव में माधवपुर की टीम 123 रन बनाकर आउट हो गई. इस प्रकार गोपालपुर की टीम 11 रनों से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच गोपालपुर के कप्तान को चुना गया.
मौके पर देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव, यदुवंशी सेना के जिलाध्यक्ष सरवन यादव, राजद नेता अजमत अली, ग्रामीण डा विक्की कुमार, डा संजय राय, नंदमोहन यादव, विधान यादव, चित्तरंजन यादव, सिध्यानंद यादव, अनिरुद्ध यादव, विवेक यादव, शालीग्राम यादव, मोहन यादव , दिवाना क्रिकेट क्लव अररिया के सदस्य ब्रजेश यादव, कृष्णा यादव, अभिषेक यादव, प्रिंस यादव सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.