Breaking News

पोखर में तैरता हुआ महिला का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव के एक पोखर में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को पानी में तैरता हुआ देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पसराहा थाना की पुलिस को दिया.

सूचना मिलते ही पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार व गोगरी इंस्पेक्टर शरत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. 


अज्ञात महिला के शव को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की अन्यत्र कहीं हत्या कर लाश छुपाने के लिए  पोखर में फेंक दिया गया होगा. लेकिन पानी में फूल जाने की वजह से कुछ दिनों के बाद शव तैरने लगा. बहरहाल मामला जांच का है. समाचार प्रेषण तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था.

Check Also

खगड़िया के लाल अमन किशोर बने नौसेना के सब-लेफ्टिनेंट

खगड़िया के लाल अमन किशोर बने नौसेना के सब-लेफ्टिनेंट

error: Content is protected !!