Breaking News
IMG 20210111 WA0006

बाइक की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, मां भी हुई घायल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा गांव में सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जमालपुर -भरतखंड 14 नंबर सड़क पर बुनियादी स्कूल पसराहा के पास सोमवार को मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी.

20201230 164945

मृतका की पहचान पसराहा निवासी नरेश सिंह तीन वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बच्ची अपने मां के साथ सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान जमालपुर से बन्देहरा की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.


हादसे में बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि मां घायल हो गयी. घटना के बाद घायल कोअस्पताल लाया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है.

20210110 191511

उधर बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही ग्रमीणों ने आक्रोश में सड़क जाम कर दिया. मामले की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया गया. पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!