किसानों की मांग के समर्थन में समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : राष्ट्रीय किसान मोर्चा के देशव्यापी कार्यक्रम सात दिवसीय धरना प्रदर्शन के तहत सोमवार को जिले के समाहरणालय के समीप कृषि के तीनों बिल के खिलाफ धरना दिया और वहीं प्रदर्शन किया गया. धरना सभा की अध्यक्षता मोर्चा के जिला संयोजक प्रवीण कुमार ने किया. वहीं आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.
मौके पर संबोधित करते हुए फरकिया मिशन देश बचाओ अभियन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि काला कानून तीन कृषि बिल सिर्फ किसान मजदूर विरोधी ही नहीं बल्कि देश विरोधी भी है. जिसे देश व जनहित में जल्द रद्द किया जाय, अन्यथा किसान गांधीगिरी के बजाय अब उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही काला कानून के खिलाफ जेल भरो अभियान शुरू किया जायेगा.
वहीं मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोनी पासवान ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ किसान व कृषि है. लेकिन किसानों की जमीन पर पूंजीपतियों की गिद्ध दृष्टि है और इस नापाक मंसूबे को आंदोलन व एकता के बल पर किसान ध्वस्त करेंगें.
मौके पर बमुपा के जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश सदा, अाजपा के अध्यक्ष उमेश ठाकुर, राकांपा के अध्यक्ष संजय सिंह, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश संयोजक कमल किशोर यादव, शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक आनंद राज , रुदन कुमार, शांतनु, चंदन, अजय, मदन आदि मौजूद थे.