Breaking News

गोभी पौधे में फूल की जगह पत्ता आने से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कुल्हडिया पंचायत अंतर्गत कुल्हडिया गांव के किसान सुमन कुमार एवं सिकन्दर तिवारी खेतों में अपने महीनों की मेहनत पर पानी फिरता हुआ देख मायूस हैं. दोनों ही किसान बेहद निराश व हदास हैं. दरअसल दोनों ने करीब एक बीघा खेत में गोभी का पौधा लगाया था. लेकिन जैसे-जैसे गोभी का पौधा बढता गया वैसे-वैसे उनकी किस्मत रूठती गई और जब गोभी में फूल देने का वक्त आया तो उसके बदले पौधे में पत्ता निकल आया. ऐसे में किसी किसान की मनोस्थिति को सहज ही समझा जा सकता है.

किसान सुमन कुमार ने बताया है कि वे कटिहार के एक बीज भंडार से तीन अलग-अलग कंपनियों का बीज लाकर खेतों में बोया था. जिसमें से एक कंपनी का बीज काफी महंगा था और पूंजी के आभाव के बावजूद जैसे-तैसे रूपयों की व्यवस्था कर दस-दस ग्राम का दो पैक खरीदा. 


जिसके उपरांत एक महीना तक नर्सरी में पौधा तैयार किया. उसके बाद बेहतर पैदावार की उम्मीद के साथ पौधे को खेतों में लगाया गया.

वहीं उन्होंने बताया कि अमूमन  40 से 45 दिनों में गोभी का पौधा तैयार हो जाता है. लेकिन 90 दिनों के बाद भी जब पौधे में फूल नहीं आया तो वे ठगा हुआ महसून करने लगे.  किसान की मानें तो निर्धारित समय पर उचित अनुपात में  पौधे में दवाई का भी छिड़काव किया गया था और पौधा भी बेहतर आया. लेकिन जब लागत व मेहनत का परिणाम सामने आना था तो पौधा दगा दे गया. बहरहाल किसान गोभी के फूल के लिए एक लंबे इंतजार के बाद अब पौधे को मवेशी के हवाले करने पर विवश हो गए हैं.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!