Breaking News

अगुवानी गंगा नदी का पानी मानकों पर उतरा खरा, गंगा जल निर्मल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अतुल्य गंगा की टीम के वैज्ञानिकों ने अगुवानी गंगा नदी के बीच धारा से पानी का सेम्पल जांच के लिए लिया था और अब जो रिपोर्ट आई है वो सकून देने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार यहां का गंगा जल निर्मल है और वो तय मानकों पर लगभग खरा उतरा है.

उधर अतुल्य गंगा मिशन टीम के द्वारा शनिवार को जिले के परबत्ता प्रखंड अतिप्राचीन सिद्धी पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी के प्रागंण में वृक्षारोपण किया. वहीं ग्रामीणों के बीच प्रमाण पत्र, टोपी एवं जर्सी का वितरण कर गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सहभागिता देने का संकल्प दिलाया गया. साथ ही वृक्षारोपण पर बल दिया गया. 


साथ ही अतुल्य गंगा की टीम ने सार्वजनिक भानू कुताय बालिका उच्च विद्यालय कुल्हडिया में छात्राओं के साथ गंगा में बढ़ रहे प्रदुषण पर संवाद किया. जिसके उपरांत टीम मथुरापुर, भागलपुर जिले के नारायणपुर- राघोपुर के लिए रवाना हुआ.

मौके पर बिशौनी गांव सहित आस-पास के गांवों के  शिक्षाविद, समाजसेवी,  सामाजिक कार्यकर्ता व युवा उपस्थित थे. टीम में कर्नल मनोज केश्वर, गुजरात के हीरन भाई पटेल, कर्नल आरपी पांडेय, सातों महादीपों की यात्रा करने वाली पंजाब के इंदु, कानपुर से रोहित उमराव, हापुड़ से रोहित जाट, सगुन त्यागी एवं अतुल्य  गंगा के संस्थापक गोपाल शर्मा आदि शामिल थे.

Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!