Breaking News

गंगा सभ्यता-संस्कृति, दर्शन-धर्म और अध्यात्म का है पवित्र प्रवाह : टीम अतुल्य गंगा




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अतुल्य गंगा पदयात्रा टीम का अतिप्राचीन सिद्धी पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी परिसर पहुंचने पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

वहीं पदयात्रा में शामिल कर्नल पद से रिटायर्ड आरपी प्रसाद पांडे, कर्नल मनोज केश्वर, कर्नल  सह अतुल्य  गंगा के संस्थापक गोपाल शर्मा, सातों महादीपों की यात्रा करने वाली इंदु आदि ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा के प्रति देशवासियों मन में की अटूट आस्था है और उनलोगों ने यात्रा के दौरान महसूस किया है. साथ ही कहा गया कि गंगा हमारे लिए महज एक नदी नहीं अपितु मां है और यह भारतीय सभ्यता – संस्कृति, दर्शन – धर्म और अध्यात्म का पवित्र प्रवाह है. वैदिक काल से मध्ययुग तक हमारे गौरवशाली अतीत की साक्षी रही राष्ट्र की इस जीवनधारा के तटों पर ऐसी उन्नत सभ्यता विकसित हुई, जिसने भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाया. 


वहीं दुख व्यक्त करते हुए कहा गया कि जिस गंगा की सौगंध ली जाती है, जिसके जल की कुछ बूंदें मोक्षदायिनी मानी जाती है, जिसकी असीमित शुद्धिकरण क्षमता वैज्ञानिक प्रयोगों से साबित हो चुकी है,  वह आज अपनी जीवन शक्ति खोती जा रही. ऐसे में लोगो को जागरूक होने की जरूरत हैं और सबके सहयोग से ही गंगा स्वच्छ और निर्मल बनेगी.

मौके पर बताया गया कि यात्रा पूरी होने के बाद एक एप बनाया जाएगा, ताकि गांव से लेकर सरकार तक सारी जानकारी रह सके. इस अवसर पर बिशौनी सहित आस पास के गांवों के  शिक्षाविद, सामाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!