Breaking News
IMG 20210108 WA0000

…और डगमगा रही दाम्पत्य की नैया को मिल गया किनारा




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कहा जाता है कि पति – पत्नी का रिश्ता आपसी विश्वास पर टिका होता है और यदि इस विश्वास में कमी आ जाये तो दाम्पत्य की नैया डगमगाने लगती है. लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि ऐसे नाजुक मोड़ पर यदि ग्राम कचहरी व समाज का सहयोग मिल जाये तो इनमें से कुछ रिश्ते को टूटने से बचाया भी जा सकता है. ऐसा ही एक मामला जिले के अलौली पंचायत से सामने आया है और एक बार फिर पहल किया है अलौली पंचायत की ग्राम कचहरी ने.

20210107 200854

दरअसल अलौली के वार्ड नंबर 13 के एक दंपति के बीच मारपीट का मामला ग्राम कचहरी अलौली तक पहुंचा था. पत्नी ने पति पर मारपीट व गाली-गलौज करने सहित इलाज व भरण पोषण नहीं करने की शिकायत की थी. मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद गणमान्य पंचों ने विचार किया और आपसी सहमति के आधार पर फैसला दिया. साथ ही पंचनामा बंध पत्र आदेश पत्र निर्गत किया गया.


मामले पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने बताया कि पति पत्नी एवं उनके अविभावकों को समझाया गया और आपसी विश्वास बनाये रखने एवं एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की गुजारिश की गई.

IMG 20210108 WA0001

साथ ही भविष्य में मारपीट व गाली गलौज नहीं करने और पत्नी का उसका दर्जा देने सहित इलाज व भरण पोषण करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच रजामंदी हुई और परिवार के नाजुक रिश्ते को टूटने से बचाने में ग्राम कचहरी सफल रही.

20201230 164945

मौके पर पंचायती में पूर्व मुखिया गजेंद्र मंडल, पसराहा सरपंच अरूण कुमार, पंसद रणधीर कुमार, पंच दिनेश ठाकुर, मुनेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य चीनीलाल यादव, रामू कुमार, न्यायमित्र अरविंद, सचिव दिनेश, नंद कुमार, अमरेश, पवन आदि मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260108 WA0027

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!