लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नया गांव शिरोमणी टोला के 30 वर्षीय धीरज कुमार के अपहरण की शिकायत के बाद परबत्ता की पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया था. जिसके बाद सोमवार को डॉग स्क्वायड की टीम परबत्ता पहुंची और परबत्ता के थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में नयागांव शिरोमणी टोला जाकर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. हलांकि मिली जानकारी के अनुसार इससे पुलिस को मामले में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है.
गौरतलब है कि बीते दिनों शिरोमणी टोला निवासी सीता देवी ने परबत्ता पुलिस को आवेदन देकर अपने पुत्र धीरज कुमार के अपहरण किए जाने का मामला दर्ज कराया था.
मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा बताया गया था कि धीरज बीते 31दिसंबर की देर शाम घर से बथान पर सोने के लिए निकला था. लेकिन अगले दिन सुबह जब वो घर नहीं लौटा तो उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन धीरज का कुछ पता नहीं चला.
उधर पुलिस धीरज का पता लगाने में जुटी हुई है. इसी क्रम मे डॉग स्क्वायड टीम का भी मदद लिया गया. हलांकि मामले पर परबत्ता के थानाध्यक्ष ने बताया है कि प्रारंभिक तौर पर अपहरण का मामला संदेहास्पद लग रहा है. बावजूद इसके पुलिस के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल किया जा रहा है. लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


