अन्नपूर्णा की रसोई का जरूरतमंद उठा रहे लाभ, हर शनिवार मिल रहा भोजन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के खगड़िया शाखा के द्वारा प्रत्येक शनिवार को ‘अन्नपूर्णा की रसोई’ का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है.
अन्नपूर्णा की रसोई के तहत बीते शनिवार को शहर के स्टेशन रोड में महावीर स्थान के समीप जरूरतमंदों के बीच सब्जीयुक्त खिचड़ी का वितरण किया गया. इस क्रम में करीब पांच सौ जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी परोसी गई. वहीं बताया गया कि संगठन ने 52 सप्ताह तक प्रत्येक शनिवार को जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वितरण का निर्णय लिया है.
मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ एस के पंसारी, कोषाध्यक्ष विष्णु बजाज, प्रमंडलीय मंत्री राजकुमार अग्रवाल, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष प्रमोद केडिया, धनपत जैन, पवन गुजरवासिया, पंकज दहलान, रोहित बजाज, सत्यनारायण अग्रवाल, चंदन फोगला, नैतिक पंसारी आदि उपस्थित थे.