Breaking News

सीनियर छात्रों ने ऩए सत्र के छात्रों को फूल व मास्क भेंट कर किया स्वागत




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड सत्र 2020 – 22 के वर्ग का उद्घाटन सोमवार को कॉलेज के चेयरमैन डॉ रीना कुमारी देवी, संरक्षक डॉ स्वामी विवेकानंद एवं प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. वहीं कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को गुलाब का फूल एवं मास्क भेंट कर स्वागत किया.

मौके पर संबोधित करते हुए डॉक्टर विवेकानंद ने कहा शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं और राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज छात्रों को राष्ट्र निर्माता के रूप में तैयार करने का प्रयत्न करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के छात्र आने वाले समय में शिक्षक बनकर दुनिया को एक नया रास्ता दिखाएंगे एवं आने वाली पीढ़ियों को तैयार करेंगे. ऐसे में छात्रों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. 


वहीं कॉलेज के चेयरमैन डॉ रीना कुमारी रूबी ने कहा राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज भूतपूर्व शिक्षिका स्वर्गीय माधुरी देवी के नाम पर खोला गया है. जो कि खुद ही एक अच्छे शिक्षक के रूप में समाज को नई दिशा प्रदान किया था और यह उस समय की बात है जिस समय लड़कियों के शिक्षा प्रति समाज सचेत नहीं था. साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि वे भी लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें और यही राजमाता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इस अवसर पर प्रोफेसर भारती कुमारी, प्रोफेसर अनुराधा कुमारी, प्रोफ़ेसर हरि किशोर ठाकुर, प्रोफेसर सत्येंद्र राम, प्रोफेसर गोपाल पाठक, पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद कुमार, कार्यालय सहायक मिलन कुमार यादव, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!