NEET MDS में डॉ मीनू मिश्र ने हासिल किया 200वां रैंक
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) में जिले के परबत्ता प्रखंड के बिशौनी गांव निवासी दिव्येंदु मिश्र उर्फ सन्नी की पत्नी डॉ मीनू मिश्र ने 200वां रैंक हासिल क्षेत्र का मान बढ़ाया है. 31 दिसंबर को रिजल्ट मिलते ही इस परिवार के लिए नववर्ष की शुरुआत उपलब्धियों के साथ शुरू हुआ.
डॉ मीनू मिश्र सरकारी डेंटल कॉलेज गोवा से बीडीएस की डिग्री प्राप्त किया है. बताया जाता है कि वे बचपन से मेधावी छात्रा रहीं हैं और कक्षा में अव्वल आती रहीं हैं.
डॉ मीनू मिश्र के पति दिव्येंदु मिश्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. जो बेंगलुरु में कार्यरत हैं. जबकि उनके ससुर प्रेम प्रकाश मिश्र उर्फ मंटू मिश्र वायू सेना के वारंट ऑफिसर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. डॉ मीनू मिश्र का मायका मधुबनी जिला है और वे दशरथ झा की पुत्री बताईं जातीं हैं.
परीक्षा में सफलता को लेकर डॉ मीनू मिश्र के परिजन व शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामना देते हुए उनकी हौसला अफजाई की है और साथ ही ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


