
जल को सुरक्षित व संरक्षित रखने में सहयोग का दिलाया गया शपथ
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नेहरु युवा केन्द्र के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर वर्षा जल एवं अन्य जल को सुरक्षित व संरक्षित करने हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय जल मिशन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यक्रम के तहत अपने-अपने प्रखंड में युवा क्लब के सहयोग से जल शपथ दिलाने हेतु प्रेरित किया गया.
मौके पर नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक बीए लाल यादव, राज किशोर, रजनीश कुमार आदि ने जल शपथ कार्यक्रम में सहभागिता संकल्प लिया.
वहीं सागर माहेश्वरी के द्वारा जल के महत्व पर चर्चा की गई जल शपथ पत्र पढ़कर उपस्थित कर्मचारी एवं युवाओं को शपथ दिलाया. साथ ही इसको लेकर प्रचार-प्रसार हेतु गांव एवं कस्बों के युवाओं को युवा क्लब के माध्यम से प्रेरित करने हेतु जिले के सभी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को निर्देश दिया गया.