लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : किसान जागरण यात्रा के तहत बिहार किसान मंच के द्वारा रविवार को जिले के चौथम प्रखंड के निरपुर और बैलदौर प्रखंड के बलेठा में किसान सभा का आयोजन किया गया. मौके पर बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक एमएसपी को कानून नहीं बनाया जाता तथा कृषि के तीनों कानून को वापस नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों को 5 जनवरी को खगड़िया से दिल्ली चलने की अपील किया.
निरपुर में आयोजित किसान सभा की अध्यक्षता शिव शंकर सिंह तथा बालेठा में निरंजन सिंह ने किया. इस अवसर पर निरंजन सिंह को बेलदौर प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. साथ ही इतमादी के सरिता देवी एवं दीघोन के रीता देवी को पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
मौके पर सूर्य नारायण वर्मा, अशोक कुमार यादव, देवानंद सिंह कुशवाह, देवन यादव आदि ने भी संबोधित किया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
